Header Ads

सबसे तेज खबर

दो किशोरियों ने किया आपस मे प्रेम, परिजनों ने किया विरोध तो हुई दोनों घर से फरार


हरमेश भाटिया



 रामपुर। थाना शहजाद नगर क्षेत्र में हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां पर दो दोस्त कि दोस्ती इतनी आगे बढ़ी कि दोनों किशोरियो दोस्तों को आपस में ही प्रेम हो गया प्रेम इतना परवान चढ़ा कि दोनों ने एक दूसरे के साथ हमेशा के लिए एक साथ रहने का फैसला कर लिया। जब इस बात का परिवार वालों को पता लगा तो उन्होंने उसका विरोध किया तो दोनों ही किशोरी घर छोड़कर फरार हो गई जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस मामले में परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है। 
घटना थाना शहज़ाद नगर क्षेत्र के धमोरा गांव की है जहा कल्पनिक नाम 1ओर काल्पनिक नाम 2 आस पड़ोस में रहती है और साथ मे ही स्कूल जाती थी, दोनो में गहरी दोस्ती थी ।दोस्ती इतनी आगे बड़ी कि दोनों में आपस मे प्रेम हो गया और दोनों ने एक साथ रहने का मन बना लिया। जिससे नाराज़ परिजनों ने दोनों का विरोध किया तो दोनों किशोरी घर से दवाई लेने बहाने निकली और फरार हो गई ।परिजनों ने उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में रह रहे अपने परिचित लोगो के यहाँ तलाश किया तो दोनो का कही अता पता नही लग सका। थक हार कर परिवार वालो ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है पुलिस ने दोनों की बात सुनते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। 
वहीँ इस मामले दोनो किशोरियों के परिजन ने बताया कि उनकी लडकिया बहुत अच्छी आपस मे दोस्त थी दोस्ती इतनी बड़ी के दोनों आपस मे प्रेम करने लगी जिसका हमने विरोध किया तो वो घर से दवाई लेने के बहाने चली गई। अब दोनों लड़की के परिवार वाले एक दूसरे पर आरोप प्रति आरोप लगा रहे है। 
वहीँ  एएसपी अरुण कुमार ने बताया कि दोनों दोस्त थी और दोनों घर से दवाई लेने के बहाने निकल गई है जिसमे मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

No comments

Powered by Blogger.