भारत सरकार व राज्य सरकार को 01 करोड 28 लाख रूपये के कर की क्षति पहुचाने में एक अभियुक्त गिरफ्तार
गौरव जैन
रामपुर। दिनांक 17-10-2020 को वादी पवन कुमार असिस्टेन्ट कमिश्नर वाणिज्य कर खण्ड-3 द्वारा थाना सिविल लाइन पर तहरीरी सूचना दी थी कि रफीक पुत्र अमीर बक्श निवासी सराय वाली मस्जिद अजीतपुर थाना सिविल लाइंस नाम के व्यक्ति द्वारा जी0एस0टी0 पार्टल पर फर्जी तरीके से पंजीकरण कर फर्जी किरायानामा जी0एस0टी0 पोर्टल पर अपलोड कर फर्जी पंजीयन प्राप्त कर लिया एवं जान बूझकर माह जून 2018 से अगस्त 2018 तक 567 ई-वे बिल निरस्त कर भारत सरकार व राज्य सरकार को 01 करोड 28 लाख रूपये के कर की क्षति पहुचाई। इस सम्बंध में थाना सिविल लाइन पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था। उक्त अभियोग की विवेचना राधेश्याम निरीक्षक अपराध शाखा द्वारा की जा रही है। विवेचना के दौरान 04 अभियुक्तगण प्रकाश में आये जिनमें से विवेचक द्वारा एक अभियुक्त मौहम्मद आलम खाॅ पुत्र रियासत खाॅ निवासी सरायवाली मस्जिद मौहल्ला पठान वाला अजीतपुर थाना सिविल लाइन को उसके घर से गिरफ्तार कर थाना सिविल लाइन पर कार्यवाही की जा रही है। अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
No comments