Header Ads

सबसे तेज खबर

लॉक डाउन के निरीक्षण को पुलिस ने ड्रोन कैमरे से की निगरानी

वरुण जैन

स्वार/टांडा। हफ्ते में दो दिन लगने वाले लॉक डाउन को प्रभावी बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन बेहद सक्रिय हो गया है। पुलिस ने अब क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से निगरानी कर नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों में हड़कंप मचा है। जिसके चलते मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। 
कोरोना के संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ने पर है। खतरनाक वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला स्तर से नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश जारी हैं। जिसके चलते पुलिस प्रशासन बेहद सक्रिय हो गया है। स्वार में लॉक डाउन को प्रभावी बनाये रखने के लिए शनिवार व रविवार को स्वार कोतवाली प्रभारी रूम सिंह वघेल ने के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने नगर खास सहित नरपत नगर, मसवासी, भूबरा, चाऊपुरा में ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी।  इस दौरान लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया। वहीं टांडा में थाना प्रभारी माधो सिंह विष्ट के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। थाना पुलिस ने टांडा नगर सहित दड़ियाल, चौकी क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से निगरानी की। इस दौरान पुलिस ने लॉक डाउन में नियमों का उल्लंघन कर बिना वजह बाजारों में घूमने, बिना मास्क के मिलने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई। पुलिस की इस कार्रवाई से लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों में कार्रवाई का ख़ौफ दिखाई दिया। जिसके चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।

No comments

Powered by Blogger.