ग्राम दनियाँपुर में पौधारोपण के लिए सीआरपीएफ ने किया जमीन का निरीक्षण
गौरव जैन
रामपुर। विकास खंड चमरौआ की ग्राम पंचायत दनियाँपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अस्सिटेंड कमांडर धीरज राज व सब स्पेक्टर हरिशंकर शर्मा ने पौधारोपण के लिए ग्राम दानियाँपुर में जगह का निरीक्षण किया। शनिवार सुबह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अस्सिटेंड कमांडर धीरज राज ग्राम दनियाँपुर पहुंचे वहां उन्होंने ग्राम्य विकास संस्थान के पास सरकारी खाली जमीन देखी जिसे पौधारोपण के लिए अनुकूल बताया और उन्होंने कहा कि सब लोग पौधरोपण करने व उसे बचाने के लिए आगे आएं। वृक्ष हैं तो हम हैं। इसके बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। दनियाँपुर गांव में उक्त फलदार पौधे लगाए जाने से भविष्य में ग्रामवासियों को लाभ मिलेगा जल्द ही दनियाँपुर गांव में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा पौधारोपण अभियान चलाकर बड़ी संख्या में फलदार पौधे लगाए जाएंगे।
इस दौरान आशीष शर्मा, राकेश शर्मा, चंचल, लीलाधर शर्मा, रामगोपाल लोधी, महेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments