न्याय पाने को दर-दर भटक रही महिला
हरमेश भाटिया
रामपुर। न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही है महिला ने कई बार थाने में शिकायत की लेकिन फिर भी नहीं मिला इंसाफ उसके बाद पुलिस अधीक्षक रामपुर से लगाई महिला ने इंसाफ की गुहार।
रामपुर के थाना कैमरी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन उसकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है। महिला का कहना है कि उसके गांव में रहने वाले कुछ दबंग उसकी जगह पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं जिसका उसने जब विरोध किया तो उन लोगों ने महिला के घर में घुसकर उसको जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अपना घर छोड़कर यहां से कहीं और चली जा नहीं तो तुझे जान से मार देंगे। जिसकी शिकायत उसने थाना कैमरी में भी की लेकिन उसे आश्वासन तो दिया गया मगर उन लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई ,जिसके चलते महिला ने एसपी रामपुर शगुन गौतम को प्रार्थना पत्र सौंपकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
No comments