Header Ads

सबसे तेज खबर

62 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं की सेवाएं होंगी समाप्त

गौरव जैन


रामपुर। जनपद के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं की सेवाएं समाप्त होगी।
 जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शासन द्वारा इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शासन स्तर से जारी निर्देशों में यह स्पष्ट किया गया है कि 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं की सेवाएं स्वत: ही समाप्त मानी जाएंगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जनपद में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत निर्धारित आयु पूर्ण कर चुकी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के बारे में संबंधित सीडीपीओ को सूचना प्रेषित करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। सीडीपीओ के स्तर से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर शासन के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं की सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।

No comments

Powered by Blogger.