Header Ads

सबसे तेज खबर

फैसल लाला भाजपा के खिलौने है: फारुख मियां

गौरव जैन


रामपुर। इडियन यूनियन मुस्लिम लीग के जिलाध्यक्ष फारूक़ मियां ने अपने बयान में फैसल लाला पर निशाना साधते हुए कहा कि फैसल लाला ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के कददावर नेता आज़म खान को सीतापुर जैल मे जो सुविधाएँ दी जा रही है वो एक वी आई पी को दी जाती है। उन्होंने कहा कि यह प्रशासन पर बहुत बड़ा इलज़ाम है जबकि फैसल लाला भाजपा के इशारे पर यह कार्य कर रहे हैं।फारूक़ मियां ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार नही है जोकि सपा के कददावर नेता को यह सुविधाऐ मिल जाऐ। उन्होंने कहा कि क्या प्रशासन यह सुविधाएं दे रहा है या फिर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार यह सुविधाए मुहैया करा रही है लाला के यह इलज़ाम मन घडत है। उन्होंने कहा कि अगर यह इलज़ाम मन घडत है तो आज़म खान पर जितने भी इलज़ाम लगाऐ गये हैं वो सब मन घडत है क्योकि फैसल लाला अपनी निजी लड़ाई लड़ रहे हैं इसमें कोई सच्चाई नहीं है ऐसी सोच रखने वाले व्यक्ति को सख्त से सख्त सज़ा होनी चाहिए क्योकि यह लोग समाज के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं यही कारण था कि इनको कांग्रेस पार्टी से निकाला गया था। यह भाजपा के खिलौने है और इनकी चाबी भाजपा के हाथ में है भाजपा जितनी चाबी भरती है यह उतना कार्य करते हैं। फारूक़ मियां ने रामपुर की जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता ऐसे दलालों से दूरी कर ले क्योंकि इनकी संगत एक अभिषाप की तरह है।

No comments

Powered by Blogger.