Header Ads

सबसे तेज खबर

उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट से डॉ कफील खान को मिली जमानत,तत्काल रिहाई के आदेश

गौरव जैन

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट ने आज एक बड़ा फैसला सुनाते हुए डॉ0 कफील खान की एनएसए के तहत हिरासत को गैरकानूनी करार देते हुवे उनकी तत्काल रिहाई का आदेश दिया है। डॉ0 कफील के मामले में पूरी सुनवाई होने के बाद हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था। आज सुबह अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए डॉ कफील खान को तत्काल रिहा करने का आदेश जारी किया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज दिए गए अपने फैसले में डॉ0 कफील खान को तुरंत रिहा करने के आदेश दिए हैं। बताते चले कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता और बालरोग विशेषज्ञ डॉक्टर कफील खान की मुसीबते मेडिकल कालेज के आक्सीज़न केस के बाद लगातार बढती ही रही है। इस मामले में रिहाई के बाद डॉ कफील खान को सीएए ,एनआरसी और एनपीए के विरोध के दौरान अलीगढ़ विश्वविद्यालय में गत वर्ष 13 दिसम्बर को कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के आरोप में यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद डॉ कफील पर एनएसए के तहत कार्यवाही हुई थी। बाद में इसकी अवधी दुबारा बढ़ा दिया गया था। अब कोर्ट ने डॉक्टर कफील को एनएसए के तहत हिरासत में लिए जाने को गैरकानूनी करार दिया है।

No comments

Powered by Blogger.