Header Ads

सबसे तेज खबर

नगर पालिका अध्यक्ष पति ने टांडा में आधार कार्ड सेंटर चालू कराने के लिये डीएम से की मांग

वरुण जैन


टांडा। नगर पालिका अध्यक्ष मेहनाज जहाँ के पति मक़सूद लाला ने टांडा की जनता की आधार कार्ड की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर टांडा के लोंगो की समस्या से अवगत कराया है। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि टांडा लगभग एक लाख से ऊपर आबादी वाला नगर है। आस पास के इलाके भी ज्यादा मात्रा में टांडा से ही जुड़े हैं। टांडा में एक आधार कार्ड सेंटर था जो की लॉक डाउन के कारण बन्द करवा दिया गया था। अब टांडा के अंदर एक भी आधार कार्ड सेंटर नही है। क्षेत्र की जनता को बहुत से कामो में आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है। जिसकी वजह से आधार कार्ड को लेकर टांडा के लोग जगह जगह भटक रहे हैं। पालिकाध्यक्ष पति मकसूद लाला ने जिलाधिकारी से टांडा में जल्द ही आधार कार्ड सेंटर  खुलवाने की मांग की है। पालिकाध्यक्ष पति की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

No comments

Powered by Blogger.