चैयरमैन ने अस्थाई गौशाला का निरीक्षण कर गंदगी पर जताई नाराजगी, दिए सफाई करने के निर्देश
वरुण जैन
स्वार। आदर्श नगर पंचायत मसवासी अध्यक्ष ने अस्थाई गौशाला में पहुँच कर गौशाला में रह रही गायो को हरा चारा खिलाया। गौशाला में गंदगी देख नाराजगी जताते हुए कर्मचारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक दिन गौशाला की साफ सफाई रखें जिससे गौशाला में गंदगी ना हो।
पंचायत अध्यक्ष हरिओम मौर्य ने कहा कि हमारी अस्थाई गौशाला में जो गाये रह रही है उन गायों की देख रेख में कर्मचारी दिन रात लगे रहते है। जो पूर्ण रूप गायों का ध्यान रखते हैं। वहीं चेयरमैन हरिओम मौर्य ने नोडल एसबीएम प्रभारी अमित चंद्रा को साथ लेकर शौचालय का निरीक्षण किया और साफ सफाई का जायजा लिया। शौचालय पर रह रहे कर्मचारियों को निर्देश दिया कि शौचालय की साफ सफाई पर ध्यान दें और शौचालय के अंदर तथा इसके आसपास भी सफाई रखें। इस मौके पर मयंक मौर्य, संजय प्रसाद मौर्य, संजीव मौर्य, अजय सागर, हरिओम ठाकुर, भूकन सिंह, राहुल आदि मौजूद रहे।
No comments