रामपुर पायल मेकओवर के मासिक उत्सव का शैला खान ने किया उद्घाटन
फ़राज़ कलीम खाँ
रामपुर। पायल मेकओवर की ओर से हो रहें मासिक उत्सव एवं शिलान्यास के अवसर पर रामपुर की जानीमानी शख्सियत फैशन डिजाइनर एवं सोशल एक्टिविस्ट शैला खान द्वारा मासिक उत्सव में मुख्यातिथि की हैसियत पहुँच कर भारत की मशहूर मॉडल पूर्व मिसस इंडिया पायल केशव सिंह के आमंत्रण पर पायल 'मेकओवर" का उद्धघाटन किया। सभी ने शैला खान जोरदार स्वागत किया शून्य से शिखर पर पहुची रामपुर की चर्चित महिला शैला खान को देखने व उनसे कुछ न कुछ नया पूछने में सभी उत्साहित थे। शैला खान कहा कि हम महिलाओ आत्मनिर्भर बन कर समाज व देश का नाम रोशन करना चाहिए आप सबको देख कर मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि आने वाले वक्त में पता नही कौन किस बुलंदियों पर पहुँचे,इसी लिए हमे हर तरह से किसी न किसी रूप में महिलाओ को आगे आना पड़ेगा और यह साबित करना पड़ेगा कि नारी किसी से कम नही होती। मुख्यातिथि ने कहा कि महिलाओं की स्थिति में पहले से काफी बदलाव आया है हमें अपने अधिकारों का कभी दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। महिला को अपने निर्णय स्वयं लेने का अधिकार होना चाहिए। पुरुषों को महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए हर मोड़ पर साथ देना चाहिए और यह शुरूआत हमें घर से ही करनी होगी। मेकओवर की स्वामी पूर्व मिसस इंडिया पायल केशव सिंह ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर केशव, चंद्रा ,शीतु ग्रोवर, आरव, नक्श, मेकअप आर्टिस्ट पूजा, दिव्या आदि शामिल रहें।
No comments