Header Ads

सबसे तेज खबर

चुनावी रंजिश को लेकर मशकूर अहमद उर्फ बिल्लू की हत्या करने में प्रकाश में आये तीन अभियुक्तगण गिरफ्तार

गौरव जैन

पटवाई। दिनांक 25-07-2020 को निसार ,नेक मोहम्मद पुत्रगण अली अहमद , शेर मोहम्मद पुत्र सुहान बक्स , भोलू पुत्र ईदा , शरीफ पुत्र अली हुसैन समस्त निवासीगण ग्राम दलपुरा थाना पटवाई एवं कुछ अज्ञात द्वारा एक राय मसवरा होकर वादी महबूब अहमद पुत्र अहसान अली निवासी ग्राम दलपुरा थाना पटवाई के दो भाईयों मशकूर अहमद उर्फ बिल्लू एवं हसनैन अली उर्फ गुड्डू भोलू के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई थी तथा भोेलू के कहने पर नेक मोहम्मद, शेर मोहम्मद, शरीफ ने उसके भाई मशकूर अहमद उर्फ बिल्लू को पकड़ लिया था एवं निसार ने सिर से सटाकर गोली मारकर मशकूर अहमद उर्फ बिल्लू की हत्या कर दी थी तथा हसनैन उर्फ गुड्डू के साथ भी मारपीट की गई थी। इस सम्बंध में थाना पटवाई पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी पटवाई को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।
 पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पटवाई पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में प्रकाश में आये तीन अभियुक्तगण नजीर पुत्र शरीफ, शुएब उर्फ नुसैद पुत्र हबीब, अलताफ पुत्र अली अहमद निवासीगण ग्राम दलपुरा थाना पटवाई को मुडियाखेडा से गिरफ्तार किया गया जिनमें अभियुुक्त नजीर के कब्जे से हवाई फायरिंग के दौरान प्रयुक्त किया गया एक अद्द नाजायज तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। उक्त अभियोग में थाना पुलिस द्वारा पूर्व में 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

No comments

Powered by Blogger.