नोडल अधिकारी ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
गौरव जैन
रामपुर। नोडल अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने आइसोलेशन वार्ड पहुंचकर वहां कोरोना संक्रमित मरीजों की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि आइसोलेशन वार्ड में मरीजों की सुविधा और स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर तरीके से ध्यान रखा जाए।
जिला अस्पताल में पुरुष एवं महिलाओं के लिए बनाए गए अलग-अलग वार्ड में जाकर उन्होंने मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बातचीत की तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि वे इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पुरुष वार्ड में पुरुष एवं महिला वार्ड में महिला मरीजों को ही रखा जाए। बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के बारे में भी उन्होंने पूछताछ की तथा कहा कि निर्धारित मेडिकल मानकों के अनुरूप मेडिकल वेस्ट का प्रबंधन एवं निस्तारण किया जाए।
आईसीयू वार्ड में पहुँचकर वहाँ स्थापित आईसीयू के बारे में भी डॉक्टरों के बातचीत की। एक्सरे वार्ड में पहुंचकर उन्होंने टेक्नीशियन से 10:30 बजे तक किए गए एक्सरों की संख्या के बारे में पूंछा। एक्स-रे में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों की उपलब्धता के बारे में भी उन्होंने अधिकारियों से पूछताछ की।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक बातचीत की तथा कहा कि हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों की बेहतर देखभाल के साथ ही उनके साथ आने वाले तीमारदारों की संख्या पर भी नियंत्रण रखा जाए ताकि हॉस्पिटल परिसर में फिजिकल डिस्टेंसिंग बनी रहे तथा मरीजों को बेहतर माहौल मिल सके।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
No comments