सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की एसपी द्वारा की गई कामना
गौरव जैन
रामपुर। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों थाना सिविल लाइन में तैनात उपनिरीक्षक रामस्वरूप तथा पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी लोकेश त्यागी के विदाई समारोह का पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा पुलिस कार्यालय पर आयोजन किया गया तथा उनको स्मृति चिह्न भेंट कर, उज्जवल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए ससम्मान विदाई दी गयी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय की शाखाओं का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा पुलिस कार्यालय की वाचक कार्यालय, आंकिक शाखा, प्रधानलिपिक शाखा आदि शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कार्यालय की शाखाओं में बने विभिन्न रजिस्टरों, उसके रख-रखाव, उनमें की जाने वाली प्रविष्टियाॅ को चैक किया गया और कर्मचारीगण से वार्ता की गयी। उनकी समस्याओं के बारे में पूछकर उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
No comments