केजीएन हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, किया सील
वरुण जैन
स्वार। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र के गाँव मे स्थित अपंजीकृत अस्पताल पर छापामार कार्रवाई की। पंजीकरण से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखाए जाने पर अस्पताल को सील कर दिया गया।
गौरतलब हो कि क्षेत्र में बिना पंजीकृत व झोलाछाप चिकित्सकों के अस्पतालों की भरमार है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र के गाँव मानपुर में स्थित केजीएन अस्पताल पर छापेमारी की। इस दौरान संचालक पंजीकरण से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सके। जिसपर स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी देवेश चौधरी ने अस्पताल को सील कर दिया।
No comments