Header Ads

सबसे तेज खबर

02 घण्टे के लिए प्रतीकात्मक रूप से प्रियांशी सागर बनी पुलिस अधीक्षक

गौरव जैन

रामपुर। मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद की कुछ मेघावी छात्राओं को दिनांक 22-10-2020 को जनपद के बडे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यो को निकटता से देखने व समझने के लिए चयन किया गया। जिसमें श्री हरि इण्टर काॅलेज की कक्षा-10 की टाॅपर प्रियांशी सागर को प्रतीकात्मक रूप से पुलिस अधीक्षक तथा दयावति मोदी एकेडमी  की छात्रा इशिका सैनी को प्रतीकात्मक रूप से अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया। इनके द्वारा पुलिस कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याओं को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही पुलिस की शाखाओं में घुमकर उनमें किये जाने कार्याे को देखा गया। समय 10ः00 बजे 12ः00 बजे तक प्रभारी पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक बनी दोनों छात्राओं को पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा उपहार दिये गये।

No comments

Powered by Blogger.