सभासद ने जिलाधिकारी को पत्र भेज अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की
वरुण जैन
स्वार। बीते दो दिनों से पड़ रही कड़कड़ाती ठंड से लोगों के हाल बेहाल हो गए हैं। लेकिन नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अभी तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसको लेकर नगर के लोगों में नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। नगर के सभासद ने जिलाधिकारी को पत्र भेज नगर में अलाव जलवाने की मांग की है।
दिसंबर माह की कड़कड़ाती ठंड ने लोगों के शरीर को सुन्न कर दिया है। कड़कड़ाती ठंड में उच्चवर्गीय लोग एयरकंडीशनर गर्म कपड़ों के सहारे से खुद को ठंड के प्रकोप से बचाने में लगे है। लेकिन क्षेत्र के उपनगर मसवासी के मध्यमवर्गीय व गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को मुख्य चौराहों पर जलने वाला अलाव भी नसीब नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते नगर के लोगों में नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। नगर के सभासद महेश भारद्वाज ने जिलाधिकारी को पत्र भेज नगर में अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है।
No comments