Header Ads

सबसे तेज खबर

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में हुई भर्ती प्रक्रिया

गौरव जैन 



रामपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दिनांक 29/08/2023 को गवर्नमेंट आई ०टी०आई० में एन०सी०सी० की पूर्ण गतिविधियां कराई गई। जिसमें डॉक्यूमेंटेशन, मेडिकल, सिटअप, डिप्स , 5 मीटर शटल रन, 1600 मीटर रेस व लिखित परीक्षा और इंटरव्यू कराकर पूर्ण भर्ती  कराई गई।
 इसमें भर्ती का निरीक्षण प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद आसिफ  द्वारा किया गया। भर्ती  में प्रभारी लेफ्टिनेंट बल्देव सिंह एसोसिएट एन०सी०सी० ऑफिसर रहे और  उनकी देख-रेख में भर्ती कराई गई व 23 यू ०पी० बटालियन एन०सी०सी० मुरादाबाद  द्वारा आए हुए सूबेदार बौद्ध राज लिंबू सी०एच०एम० बिर बहादुर लिंबू ऑफिसर आए। सीनियर अंडर ऑफिसर अभीष्ट रामकृष्ण और अन्य कैडेट्स अनुशासन व नियंत्रण बनाए रखते हुए एकता से भर्ती प्रक्रिया कराई।

No comments

Powered by Blogger.