चंद्रयान मिशन में शामिल वैज्ञानिक संदीप के घर पहुंचे शहर विधायक आकाश
गौरव जैन
रामपुर। शहर विधायक आकाश सक्सेना चंद्रयान तीन मिशन में शामिल रामपुर के वैज्ञानिक संदीप चौहान के घर पहुंचे। उन्होंने संदीप के माता-पिता को पटका पहनाकर सम्मानित किया। कहा कि रामपुर के लाल ने पूरे विश्व में रामपुर का नाम रोशन किया है।
चंद्रयान तीन मिशन की सफलता में रामपुर के संदीप चौहान भी शामिल थे। उन्होंने मिशन में व्हीकल एंड लेंडर डिजाइनिंग, ईंधन संवर्द्धन एवं प्रज्ञान कन्ट्रोलिंग में टीम लीडिंग वर्क की भूमिका का निर्वहन किया था। मंगलवार को शहर विधायक आकाश सक्सेना संदीप चौहान के सांई विहार स्थित आवास पर पहुंच गए, जहाँ उन्होंने उनके माता-पिता और बड़े भाई डॉ कुलदीप चौहान से मुलाक़ात की। साथ ही मिशन की कामयाबी को लेकर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि संदीप ने सिर्फ मिशन की सफलता में ही नहीं, बल्कि देश के विकास में अहम योगदान दिया है। इससे पूरे विश्व में रामपुर का नाम रोशन हुआ है। उनका योगदान देश की प्रगति में अतुलनीय साबित होगा। उन्होंने संदीप चौहान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
No comments