ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत थाना शहजादनगर पुलिस ने 48 घण्टे में किया हत्या का खुलासा
गौरव जैन
रामपुर। थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 153/2023 धारा 364/302 भादवि की विवेचना की गयी वादी आसीम उर्फ मुन्ना उर्फ फैजू पुत्र इबने अली नि0 ग्राम चमरौआ थाना शहजादनगर द्वारा अपने भाई मृतक शादाब की दिनांक 06.10.2023 की रात्रि में वाईस्तवा अभियुक्त इमरान उर्फ दण्डी बाबा पुत्र मुन्ने अली नि0 उपरोक्त द्वारा शादाब को घर से बुलाकर मोटर साईकिल पर बैठाकर ले जाने तथा शादाब की हत्या करने तथा दिनाक 07.10 की सुबह करीब 08.30 बजे दिन मृतक शादाब का शव चमरव्वा के जंगल में रेलवे लाइन के पास जुते हुए खेत में पडे होने व गले पर काटे जाने व पेट में छुरी लगे होने के निशान थे कि सूचना दिनांक 07.10 को समय 15.01 बजे दी गयी थी। मिली सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचा एवं समय करीब 15.30 बजे मृतक शादाब के शव को कब्जा पुलिस में लेकर निरीक्षण किया गया तो मृतक के शव पर गले व पेट पर धारदार चाकुओ के निशान थे । प्रभारी निरीक्षक द्वारा टेलीफोन से दी गयी सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघ्र अनावरत हेतु टीम गठित करने के उचित दिशा निर्देश दिये गये थे जिस पर थाना स्तर पर दो टीमें गठित की गयी थी तथा विवेचना के क्रम में त्रिनेत्र एप्प एवं शानू पुत्र रफाकत निवासी चमरौआ के मेडिकल स्टोर की सीसीटीवी फुटेज की सहायता से मृतक शादाब को अभियुक्त इमरान उर्फ दण्डी बाबा उपरोक्त के साथ मोटर साईकिल पर बैठकर जाते पाया गया एवं मुखबिर खास की सूचना पर मृतक शादाब पुत्र इबने अली नि0 ग्राम चमरव्वा की हत्या करने वाले अभियुक्तगण रिजवान उर्फ टार्जन पुत्र इस्लाम शाह, विक्की पुत्र निरंजन, इमरान उर्फ दण्डी बाबा पुत्र मुन्ने अली निवासीगण ग्राम चमरौआ को ग्राम चमरपुरा रेलवे फाटक के पास थोडी दूरी पर बने खण्डर से नियमानुसार गिरफ्तार कर जामा तलाशी ली गयी तो अभियुक्तगण के कब्जे से 63,000/- रुपये नकद बरामद हुयें। अभियुक्तगण से बरामद 63,000/- रुपयों के बारे में सख्ती से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण ने जुर्म का इकबाल करते हुयें मृतक शादाब उपरोक्त के सगे भाई आसीम उर्फ मुन्ना उर्फ फैजू पुत्र इबने अली नि0 ग्राम चमरौआ द्वारा अपने सगे भाई मृतक शादाब उपरोक्त द्वारा बेची गयी पैतृक सम्पत्ति (जमीन) के मिलें पैसे में से अभियुक्त आसीम उर्फ मुन्ना उर्फ फैजू को उसके हिस्से में आये पैसे न देने तथा मिले पैसे से ग्राम चमरौआ के अड्डे पर बनायी गयी मार्किट में हिस्सा न देने एवं मिले पैसे से खरीदी गयी मोटर साईकिल न चलाने देने एवं आये दिन हिस्से में आये पैसे व मार्किट में हिस्सा व मोटर साईकिल मांगने पर बेईज्जत करने से क्षुब्द होकर अभियुक्तगण के साथ योजना बनाकर 10,00,000/- लाख रुपये हत्या करने के लिये फिरौती देने की पेशकस कर 1,00,000/- लाख रुपये नकद देकर अभियुक्तगण द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मृतक शादाब उपरोक्त को उसके घर से अभियुक्त इमरान उर्फ दण्डी बाबा द्वारा मोटर साईकिल से रेलवे लाईन बाहद ग्राम जंगल चमरौआ के पास ले जाकर दिनांक 06.10.2023 की रात्री में समय करीब 20.30 बजे धारदार दो छुरो से गला रेतकर व पीट पर वार कर हत्या कर दी थी।अभियुक्तगण के कब्जे से फिरौती के रुप में 1,00,000/- रुपये में से 63,000/- रुपये बरामद हुयें शेष 37,000/- रुपये अभियुक्तगण द्वारा अपनी मौज में खर्च कियें गये तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर ग्राम चमरौआ जंगल में स्थित तालाब से का0 1082 रामवीर सिंह की मद्द से व गौताखोर नन्हे पुत्र भूकन व किशोरी पुत्र भूकन नि0गण ग्राम चमरौआ द्वारा तालाब में जाल डलवाकर व कांटा फेककर तलाश कराने पर घटना में प्रयुक्त छुरी (आलाकत्ल) एवं मृतक शादाब उपरोक्त का मोबाईल एवं तालाब में ही दूसरी जगह से घटना के समय अभियुक्तगण रिजवान उर्फ टार्जन तथा विक्की उपरोक्त द्वारा पहने कपडें (खूनालूद) बरामद हुयें । अभियुक्तगण के द्वारा उपरोक्त घटना मुकदमा उपरोक्त के वादी आसीम उर्फ मुन्ना उर्फ फैजू उपरोक्त द्वारा पैसे देकर कारित कराने के जुर्म इकबाल से अभियुक्त आसीम उर्फ मुन्ना उर्फ फैजू उपरोक्त का नाम प्रकाश में आने पर अभियुक्त आसीम उर्फ मुन्ना उर्फ फैजू को उसके मस्कन से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त आसीम उर्फ मुन्ना उर्फ फैजू के कब्जे से उसका मोबाइल फोन व मृतक शादाब उपरोक्त के घर के दरवाजे व अलमारी की चाबी बरामद हुयी। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में विनय कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना शहजादनगर, उ0नि0 लईक अहमद चौकी प्रभारी चमरौआ, उ0नि0 नरेन्द्र कुमार, हे0का0 अरकान आलम, हे0का0 मौ0 अन्जार, हे0का0 कौशर अली, हे0का0 विकास चौधरी, का0 पुष्पेन्द्र सिंह, का0 राहुल कुमार शामिल रहें।
No comments