Header Ads

सबसे तेज खबर

आजम खां के खिलाफ दर्ज 40 मुकदमों में पुलिस ने लगाई चार्जशीट

हरमेश भाटिया


रामपुर। सपा के कद्दावर नेता व  सांसद मो0 आजम खां के खिलाफ रामपुर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। आज़म खान के खिलाफ दर्ज 40 मुकदमों में पुलिस ने पिछले कुछ दिनों के अंदर चार्जशीट दाखिल कर दी है। आजम खां के खिलाफ रामपुर में दर्ज 80 में से 70 मुकदमों में पुलिस ने चार्जशीट लगा चुकी है। अन्य मुकदमों में भी पुलिस जल्द ही चार्जशीट लगाने की तैयारी कर रही है।
गौरतलब हो कि सांसद आजम खाँ के खिलाफ संगीन धाराओं में जिले में लगभग 80 मुकदमे दर्ज हैं। कोर्ट से कुर्की का आदेश जारी होने के बाद आजम खां ने 26 फरवरी को अपनी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा और पुत्र अब्दुल्ला आजम के साथ कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। 
 इसके बाद उनको यहां से सीतापुर की जेल में भेज दिया गया था। पुलिस ने उनके खिलाफ दर्ज 40 मुकदमों में चार्जशीट दाखिल कर दिया है। जिसमें यतीमखाना प्रकरण, आलियागंज  और चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामले शामिल हैं। एसपी शगुन गौतम ने आजम खां के खिलाफ दर्ज 40 मुकदमों में चार्जशीट लगाए जाने की पुष्टि की है। 
 पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आजम खां के खिलाफ 80 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें से 70 में चार्जशीट लगाई जा चुकी है। सांसद के पुत्र अब्दुल्ला आजम के खिलाफ 43 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें से  42 में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जा चुकी है। आजम खां की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा के खिलाफ 32 मुकदमे हैं, जिसमें से सभी में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है।

No comments

Powered by Blogger.