कृषि यंत्रों पर सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सब्सिडी को नियमानुसार लागू किया जाए:जिलाधिकारी
गौरव जैन
रामपुर। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत गठित डिस्ट्रिक्ट फूड सिक्योरिटी एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि कृषि उत्पादों का आधुनिक वैज्ञानिक पद्धति से कम लागत में अधिक उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं इसके लिए कृषि यंत्रों पर सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सब्सिडी व्यवस्था को भी नियमानुसार लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि जैविक पद्धति से खेती करने वाले किसानों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि भूमि की उर्वरा क्षमता को बनाए रखते हुए जैविक खेती को बढ़ावा मिल सके साथ ही किसानों को विभिन्न उत्पादों का बेहतर आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो।
प्रदेश के कुछ जनपदों में टिड्डी के आने की सूचना पर उन्होंने कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों को आगामी दिवसों में सतर्क रहते हुए टिड्डियों को भगाने व मारने के लिए सभी जरूरी प्रबंध करने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी कमलेश सचान, उप निदेशक कृषि नरेंद्र पाल, जिला कृषि अधिकारी चंद्रगुप्त सागर सहित अन्य अधिकारीगण एवं कमेटी के सदस्यगण मौजूद रहे।
No comments