Header Ads

सबसे तेज खबर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा सप्ताह के संबंध में बैठक हुई संपन्न

गौरव जैन


रामपुर।जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा सप्ताह के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
 बैठक में जिलाधिकारी ने एआरटीओ से सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि जनपद के विभिन्न मार्गो पर सड़क दुर्घटना के लिए संवेदनशील 47 चिन्हित स्थलों पर पीडब्ल्यूडी एवं एनएचएआई के अधिकारी भ्रमण करके सभी जरूरी कदम उठाए जिससे उन स्थानों पर दुर्घटना के मामलों को रोका जा सके।  जनपद में सभी मार्गों पर अधिकतम गति सीमा निर्धारित कर दी गई है इसके बारे में पीडब्ल्यूडी के माध्यम से अधिकतम गति सीमा एवं जरूरी सावधानियों से जुड़े साइन बोर्ड स्थापित होंगे।  इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा जिसमें निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जाएगी।  एआरटीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि दुर्घटना एवं चेकिंग के दौरान सीज किए गए वाहनों की पार्किंग के लिए थानों में पर्याप्त जगह नहीं है इसलिए एनएचएआई के पास यदि ऐसे स्थान चिन्हित हो तो वे विभाग को मुहैया करा दें ताकि एनएचएआई कस्टडी में ले जाने वाले वाहनों को उन स्थानों पर सुरक्षित किया जा सके। इस संबंध में जिलाधिकारी ने सक्षम अधिकारी को पत्र प्रेषित कराने के लिए एआरटीओ को निर्देशित किया।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.