चुनावी रंजिश को लेकर मशकूर अहमद उर्फ बिल्लू की हत्या करने में 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार
गौरव जैन
पटवाई। दिनांक 25-07-2020 को निसार ,नेक मोहम्मद पुत्रगण अली अहमद ,शेर मोहम्मद पुत्र सुहान बक्स ,भोलू पुत्र ईदा , शरीफ पुत्र अली हुसैन समस्त निवासीगण ग्राम दलपुरा थाना पटवाई द्वारा एक राय मशवरा होकर वादी महबूब अहमद पुत्र अहसान अली निवासी ग्राम दलपुरा थाना पटवाई के दो भाईयों मशकूर अहमद उर्फ बिल्लू एवं हसनैन अली उर्फ गुड्डू भोलू के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई थी तथा भोेलू के कहने पर नेक मोहम्मद, शेर मोहम्मद, शरीफ ने उसके भाई मशकूर अहमद उर्फ बिल्लू को पकड़ लिया था एवं निसार ने सिर से सटाकर गोली मारकर मशकूर अहमद उर्फ बिल्लू की हत्या कर दी थी तथा हसनैन उर्फ गुड्डू के साथ भी मारपीट की गई थी। इस सम्बंध में थाना पटवाई पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी पटवाई को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। थाना पटवाई पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वाॅछित चल रहे दो अभियुक्तगण निसार अहमद और नेक मोहम्मद को जौलपुर तिराहे से आलाकत्ल तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि चुनावी रंजिश को लेकर हमारे बीच विवाद था। इसी विवाद के चलते हमने मशकूर अहमद उर्फ बिल्लू की हत्या कर दी। हम अपना जुर्म का इकबाल करते हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम मनोज कुमार थाना प्रभारी पटवाई, उ0नि0 जगतपाल वर्मा,हे0कां0 अनिल कुमार सिद्धू, कां0 जीशान अहमद, कां0 सनोज कुमार शामिल रहें।
No comments