Header Ads

सबसे तेज खबर

आजम खाॅ के करीबियों के घरों पर चस्पा किये गये धारा 82 के नोटिस

गौरव जैन

रामपुर। आज़म खान के करीबी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अज़हर खाँ, रानू खाँ , फ़िरोज़ खाँ, गुड्डू मसूद निम्न अभियोगों में लगातार फरार चल रहे है। पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु कई बार दबिश दी गई परन्तु ये सभी अपने आपको छूपाये हुए है। न्यायालय द्वारा इनके विरूद्ध धारा 82 सीआरपीसी उदघोशणा के नोटिस जारी किये गये है। दिनांक 27-07-2020 को प्रभारी निरीक्षक थाना गंज रामवीर सिंह तथा निरीक्षक दिनेश गौड़ द्वारा अभियुक्तगण के मौहल्लों में मुनादी की गई तथा मौहल्ले वासियों की मौजूदगी में सभी के घर पर धारा 82 सीआरपीसी के नोटिस चस्पा किये गये। साथ ही लोगों से अपील की गयी कि यदि किसी को इनके बारे में सूचना मिलती है तो इनकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें।

No comments

Powered by Blogger.