Header Ads

सबसे तेज खबर

आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल की इंचार्ज अज़रा खान पर पुलिस ने की 151 की कार्यवाही

हरमेश भाटिया


रामपुर। सपा सांसद आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल की इंचार्ज अज़रा खान को रामपुर पुलिस ने हिरासत में लेकर 151 की कार्यवाही की। आपको बता दें अज़रा खान आज़म खान के  रामपुर पब्लिक स्कूल की इंचार्ज है साथ ही आजम खान के करीबियों में है। रामपुर के थाना गंज पुलिस ने हिरासत में लेकर 151 की कार्यवाही की बाद में उन्हें एसडीएम सदर की कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जमानत मिल गई। आपसी विवाद को लेकर अज़रा खान को थाना गंज पुलिस ने हिरासत में लिया गया था। वहीँ थाना गंज इस्पेक्टर ने बताया कि अज़रा खान पर 151 की कार्यवाही की गई है जिनका आपस मे ही किसी से विवाद हो गया था।

No comments

Powered by Blogger.