औषधि निरीक्षक द्वारा ग्राम अजीमनगर एवं खोद स्थित मेडिकल पर की गई छापेमारी
गौरव जैन
रामपुर। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के निर्देशानुसार औषधि निरीक्षक राजेश कुमार द्वारा जिला रामपुर के ग्राम अजीमनगर के मेसर्स के जी एन मेडिकल स्टोर एवं खोद स्थित चौधरी फार्मेसी पर जांच/छापामार कार्यवाही की गई।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान इन मेडिकल स्टोरों पर औषधि विक्रय लाइसेंस पाया गया लेकिन मौके पर पाई गई अनियमिताओं को निरीक्षण आख्या में अंकित किया गया जिसके सम्बन्ध में सहायक आयुक्त औषधि मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद को आवश्यक कार्यवाही हेतु आख्या प्रेषित की जाएगी। मौके पर पाए गए 02 संदिग्ध दवा नमूने लेकर जांच व विश्लेषण हेतु लखनऊ स्थित लैब भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के पश्चात नियमनुसार कार्यवाही की जाएगी।
इसके अलावा मेडिकल स्टोरों पर निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के आधार पर औषधि निरीक्षक की संस्तुति पर सहायक आयुक्त औषधि मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करने की संस्तुति की गई है।
उन्होंने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने एवं कराने के बाद रजिस्टर में अंकित करने के बाद ही दवाओं की बिक्री करने के निर्देश दिए एवं सैनिटाइजर मास्क, हैंड ग्लव्स के साथ ही जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता की जानकारी की गई। इसके अलावा सभी दवाईयों की निर्धारित मूल्य पर विक्री की भी भी सघन चेकिंग की गई। सघन चेकिंग के दौरान जिन मेडिकल स्टोर स्वामियों ने अपनी दुकान बंद कर दी थी, उन्हें चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि भविष्य में इस तरह की यदि पुनरावृत्ति की गयी तो नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। दुकानों पर अनावश्यक भीड़ न लगाने के भी निर्देश दिए गए और सभी दवा विक्रेताओं को फिजिकल डिस्टेंसिंग का गंभीरता से पालन करने के भी सख्त निर्देश दिए गए।
No comments