Header Ads

सबसे तेज खबर

जनपद में 19 लाख पौधों को लगाने के वृहद कार्यक्रम का किया शुभारंभ

गौरव जैन


रामपुर। प्रदेश सरकार में जल शक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख द्वारा जनपद में पौधरोपण की प्रक्रिया की मॉनिटरिंग के लिए नामित नोडल अधिकारी विकास गोठलवाल एवं जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने विकासखंड सैदनगर के अंतर्गत ग्राम बगड़खा में पौधरोपण करके जनपद में 19 लाख पौधों को लगाने के वृहद कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जल शक्ति राज्यमंत्री ने सहजन का पौधा लगाया तथा लोगों को सहजन की उपयोगिता और उसके औषधीय महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष पौधरोपण का प्रत्येक जनपद में लक्ष्य निर्धारित किया जाता है तथा उस लक्ष्य को पूर्ण कराने के लिए विस्तृत कार्ययोजना भी तैयार कराई जाती है ताकि धरती हरी-भरी बनी रहे और धरती पर वृक्षों की कमी न होने पाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा औषधीय महत्त्व के पौधों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि लोग सहजन और नीम जैसे पौधों की विशेषताओं के प्रति जागरूक हो सके तथा इन्हें अधिक से अधिक लगाएं। बगड़खा में निर्मित नवीन विद्यालय भवन का उन्होंने लोकार्पण भी किया तथा सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही हैं। लोगों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो और प्रत्येक बच्चे को शिक्षा का बेहतर माहौल मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। 
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह, जिला वनाधिकारी ए0के0 कश्यप, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर प्रवीण कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी टांडा गौरव कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.