गाँधी समाधि पर शहीदों के लिये दो मिनट का मौन धारण कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
फ़राज़ कलीम खाँ
रामपुर। अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने गाँधी समाधि पहुँच कर कैंडल मार्च किया तथा शहीदों के लिये दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष मो शुऐब खान एडवोकेट ने भावुक अंदाज़ में कहा कि यह कैसा समय व परिस्थितियां आती जा रही है कि समाज के मसीहाओ को ही मौत के घाट उतारा जा रहा है जो पुलिस हर आम ओ खास की रात दिन सेवा करती है और अपने कर्तव्यों व अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार अपने कर्तव्यों को निभाती है तब विकास दुबे जैसे आतंकवादी, हिस्ट्रीशीटर व समाज के दुश्मन उस पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर असमय ही उनकी मृत्यु दर देते है अर्थात शहीद कर देते है , इस घटना ने प्रदेश को ही नहीं बल्कि पूरे देशभर को ही हिलाकर रख दिया है।
उत्तर प्रदेश सरकार व डी.जी.पी. से अपील है कि हमारे जवानों के गुनाहगारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें फांसी की सज़ा देने की कार्यवाही की जाये तथा पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा व परिवार के एक -एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये। अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश सरकार से शहीदो व घायल जवानों के परिवारो को इस दुख की घड़ी में हर प्रकार से सहायता देने की अपील करता है ।
No comments