Header Ads

सबसे तेज खबर

मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय मे 5 दिवसीय एफडीपी का हुआ समापन

गौरव जैन
 
रामपुर। मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय मे 5 दिवसीय एफडीपी का सोमवार को समापन कर दिया गया। इस कार्यक्रम के अन्तिम दिन के पहले चरण मे NITTR चंडीगढ़ के प्रोफेसर बी एस पाब्ला ने अपने शीर्षक “Guidelines for faculty norms and faculty student ratio” पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षण के लिए शिक्षकगण को किन किन दिशा निर्देशों की आवश्यकता होती है तथा उन्हें अपने कार्य के लिए किन तकनीको की आवयश्यकता होती है। कार्यक्रम के द्वितीय चरण मे जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रोफेसर डॉ फरहान अहमद किदवई ने अपने शीर्षक “Do’s and Don’t’s & list of Documents” मे NAAC तथा  NBA के लिए आव्यश्यक दस्तावेज़ तथा उनकी तैयारी किस प्रकार करनी है। डॉ फरहान अहमद किदवई ने अक्क्रेडिटशन मे किस प्रकार दस्तावेज़ो को तैयार करना है के बारे मे विस्तार से समझाया। 
 पांच दिवसीय एफडीपी के समापन समारोह का आरम्भ इंजी अब्दुल अहद ने स्वागत करते हुए किया तथा पांच दिवसीय कार्यक्रम का सारांश बताया। इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुल्तान मोहम्मद खान ने कार्यक्रम के सन्दर्भ मे अपना दृष्टिकोण रखते हुए NAAC तथा NBA की आवश्यकता को बताया। कार्यक्रम के अतिथि AMU के प्रो ऍम ऍम सुफ़यान बेग ने इस कार्यक्रम को सभी शिक्षकगण के लिए लाभदायक बताते हुए कार्यक्रम के आयोजको का प्रोत्साहन तथा धन्यवाद दिया। तत्पश्चात IQAC कोर्डिनेटर डॉ राजेश यादव तथा कन्वेनर इंजी अब्दुल अहद ने धन्यवाद देते हुए सभी वक्ताओं, मुख्य अतिथि, माननीय अतिथि तथा प्रतिभागियों का धन्यवाद किया तथा इस कार्यक्रम के शुभम सफलतापूर्वक समापन पर प्रसन्नता व्यक्त की।ओर्गनइजिंग से. डॉ अहमद अब्दुर रेहमान तथा इंजी यासिर खान ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा अतिथि एवं सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद  किया। सह ऑर्गेनाईज़िंग सेक्रेटरी हारिस रऊफ तथा सना परवीन ने सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जौहर विश्वविद्यालय के एडवाइजरी पैनल के सदस्य, एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारी अकबर मसूद, मोहम्मद आरिफ खान, मोहम्मद कलीम, डॉ गुलरेज़ निज़ामी, डॉ पुलकित अग्रवाल, साजिद अली खान आदि उपस्थित रहे।

No comments

Powered by Blogger.