Header Ads

सबसे तेज खबर

टांडा नगरपालिका अध्यक्ष ने नगर का भ्रमण कर लियासफाई व्यवस्था का जायजा

वरुण जैन


टांडा। कोविड 19 कोरोना संक्रमण के चलते नगर की साफ सफाई का जायजा लेने नगरपालिका अध्यक्ष मेहनाज जहां नगर के मोहल्लों में पैदल निकल पड़ीं और घर घर जाकर महिलाओं से उनका हाल भी जाना । वही नगर में कहीं भी सफाई व्यवस्था में कमी दिखाई दी तब उन्होंने सफाई कर्मचारियों की जमकर क्लास लगाई।
गौरतलब हो कि सोमवार की सुबह से ही नगरपालिका अध्यक्ष मेहनाज जहां नगर में साफ सफाई का जायजा लेने नगर की गलियों में खुद पैदल निकल पड़ीं । और साथ ही जनता का हाल जानकर जनता से रूबरू हुईं । कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन में जनता परेशान हो गयी थी वहीं उनका हाल जानकर जनता का मनोबल बढ़ाया । और कहा कि हम जनता की हर मुसीबत की घड़ी  में साथ हैं , नगर की जनता का जो प्यार हमें मिला है  हम उसको भूल नहीं पायंगे । नगर में कहीं भी गन्दगी दिखाई दे तो तुरन्त हमें सूचना दें सम्बन्धित सफाई कर्मचारी को तलब कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त  कराई जायेगी । पहले विजली जाने के बाद नगर अंधेरे में डूब जाता था। लेकिन सरकार की योजनाओं के चलते हमने नगर की हर गली मोहल्लों में सोलर लाईट की व्यवस्था की है । नगर में  विजली जाने के बाद भी पेयजल की व्यवस्था जनरेटर द्वारा की गई है ।
नगर का भ्रमण करते हुए कहा कि मोहल्लों में सड़क किनारे जानवर बंधा नहीं मिलना चाहिए , जो लोग सड़क पर रेता बजरी उतरवाकर भूल जाते हैं। उनको हिदायत दी कि वह जल्द ही सड़क पर से विखरा समान हटवा लें नहीं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी । अध्यक्ष मेहनाज जहां ने गरीब जनता को मास्क भी वितरण किये। इस मौके पर नगरपालिका अधिशासी अधिकारी राजेश सिंह राणा जेई दीपक कुमार शाह , नोडल अधिकारी धनीराम सैनी व अध्यक्ष पति मकसूद लाला सहित पालिका का स्टाफ शामिल था ।

No comments

Powered by Blogger.