Header Ads

सबसे तेज खबर

पुलिस ने जुआ खेलते सात जुआरी पकड़े, ताश की गद्दी सहित 6760 रुपये किये बरामद

वरुण जैन

टांडा। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर जुआ खेलते सात जुआरियों की पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से ताश की गड्डी सहित छह हजार सात सौ साठ रुपए भी बरामद किए। पुलिस ने सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की है। 
क्षेत्र में सट्टे व जुआरियों ने गली मोहल्लों में अपना गढ़ बना रखा है। वुधवार के दिन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नगर में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। प्रतिदिन भारी संख्या में यहाँ जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की तो बताए गए स्थान पर दर्जनों लोग जुआ खेलते दिखाई दिए। पुलिस को देख जुआरियों में भगदड़ मच गई। पुलिस टीम ने घेराबंदी बंदी कर सात जुआरियों को पकड़ लिया। जिनके पास से ताश की गड्डी व छह हजार सात सौ साठ रुपये भी बरामद किए गए। पकड़े गए जुआरियों में साजिद उर्फ कलुआ पुत्र साबिर निवासी सेडू वाला टांडा, इनायत अली पुत्र अफसर अली निवासी मोहल्ला आदानगर, शाकिर पुत्र नासिर निवासी लालपुर, अनवर पुत्र कल्लन निवासी मोहल्ला सराय, सद्दाम पुत्र यासीन निवासी सैफू वाली मिलक, शमशाद पुत्र नजर हुसैन निवासी सेडू का मझरा, जाकिर पुत्र मकसूद निवासी लालपुर शामिल थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की है।

No comments

Powered by Blogger.