नगर से हटकर झंडा चौक पर लगेगा साप्ताहिक बाजार,कोरोना वायरस को मध्यनजर रखते हुए नगरपालिका ने उठाया कदम
वरुण जैन
टांडा। कोविड 19 कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बाद नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष मेहनाज जहां और अधिशासी अधिकारी ने एक बैठक की। जिसमे निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस के चलते भीड़ भाड़ को मध्यनजर रखते हुए साप्ताहिक बाज़ार जो की मेन रोड और मीना बाजार में लगता था। अब वह बाज़ार नगर के झंडा चौक पर लगेगा। जिसमें दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाना जरूरी होगा। साप्ताहिक बाज़ार झंडा चौक पर 31 जुलाई 2020 तक लगेगा। उसके बाद 1 अगस्त 2020 से नगरपालिका परिषद टांडा द्वारा फड वालों की जगह को चिन्हित किया जायेगा । इसी के साथ साथ यह भी निर्णय लिया गया गया कि नगर के अंदर पक्की दुकानों के आगे भी कोई फड आदि नहीं लगेगा। किसी भी दुकान के आगे कोई फड लगाता पाया गया तो उस दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
No comments