कांग्रेस नेता ने बदमाशों के हाथों 8 पुलिस कर्मियों की हत्या पर जताया अफसोस
फ़राज़ कलीम खाँ
रामपुर। अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार विकास मंच के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व किसान कांग्रेस के नेता हाजी नाजिश खान ने कानपुर देहात में बदमाशों के हाथों 8 पुलिस कर्मियों की हत्या पर अफसोस जताया , उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया और उनकी शहादत को सलाम पेश किया। हाजी नाजिश खान ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री से सवाल किया कि पिछले कुछ दिनों में कानपुर के आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के साथ प्रयागराज में एक ब्राह्मण परिवार के चार लोगों की हत्या ग़ाज़ियाबाद के शहीद नगर में एक नाबालिग लड़की और उसके पिता की हत्या हो गई लेकिन मुख्यमंत्री मौन है वह तो ताल ठोक के कहते थे। बदमाश प्रदेश छोड़ कर चले गए है या जेल में है या परलोक में है लेकिन बदमाशों के पास तो AK 47 जैसे घातक हत्यार है ।
क्या हमारी पुलिस बिना हत्यार के बदमाशों को पकड़ने गई थी पुलिस के मूवमेंट की सारी जानकारी बदमाशो को किस ने दी। यह योगी सरकार रोगी सरकार हो गई इसे बस शहरों के नाम बदलने है, संविधान बचाने वाले कांग्रेस के नेताओं को जेल में डालना है, कांग्रेस के ज़रिए ग़रीबों मज़दूरों की मदद का मज़ाक उड़ाना है, देशभक्तों की आवाज़ को दबाना है विधायकों को खरीदना है। जिस तरह अपराधियों ने कानपुर की घटना को अंजाम दिया है वह कानून - व्यवस्था पर सरकार के नीतियों की विफलता है।
क्या सरकारों के यही काम होते है जो उत्तर प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार कर रही है । हाजी नाजिश खान ने कहा योगी सरकार का काम बस अपनी सत्ता को बचाना है प्रदेश की जनता की उन्हें कोई फिक्र नही है । उन्होंने प्रदेश की राज्यपाल से अपील की है कि उत्तर प्रदेश की सरकार को जल्द से जल्द से निर्देश दे कि योगी सरकार समूचे प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत करें और तत्काल सभी अपराधिक घटनाओ में न्याय करे। ताकि प्रदेश में जनता को लगातार हो रही आपराधिक घटनाओ से निजात मिल सके और ईश्वर से घायल पुलिस जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
No comments