आशीष कमथानिया बने मंडल महामंत्री मुरादाबाद इनकम टैक्स सेल टैक्स
गौरव जैन
रामपुर। रविवार गुरु पूणिमा पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की ओर से एडवोकेट आशीष कमथानिया पूर्व शिक्षक को मंडल महामंत्री मुरादाबाद बनाया गया। एडवोकेट नासिर खान मंडल अध्यक्ष इनकम टैक्स- सेल टैक्स के दिशा निर्देशन पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी की अध्यक्षता में आशीष कमथानिया को मंडल महामंत्री मुरादाबाद मंडल इनकम टैक्स सेल टैक्स नियुक्त किया गया तथा उनको नियुक्ति पत्र दिया गया।
एडवोकेट आशीष कमथानीया लगभग 15 साल पहले एक निजी स्कूल में अंग्रेजी के अध्यापक पद पर कार्य कर चुके है इनके द्वारा पढ़ाए हुए छात्र आज एक अच्छे मुकाम पर है कई छात्र आईएएस, आईपीएस अफसर , सरकारी नोकरी में कार्यरत है तथा कई छात्र प्राइवेट नोकरी व अपना अच्छा व्यापार चला रहे है।
बताते चले कि जब आशीष कमथानीया बतौर शिक्षक कार्य कर रहे थे तो कभी भी अपने छात्रों को डांटा या मारा नही बल्कि छात्रों के साथ एक मधुर संबंध बनाए रखने के बारे में जाने जाते है । गुरु पूर्णिमा पर उनको ये पद मिलना उनके लिये किसी तोफे से कम नही होगा। इनके पढ़ाये हुए बहुत से छात्र अपना सफल व्यापार भी चला रहे है।मंडल महामंत्री मुरादाबाद मंडल बनने की सूचना मिलने पर सभी पूर्व छात्र खुश हो गए तथा उनको फोन पर बधाईयां देने लगे।
No comments