Header Ads

सबसे तेज खबर

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित 91 लोगों की कराई रेंडम सैंपलिंग

वरुण जैन

टांडा। कोरोना वायरस से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों की रेंडम सैंपलिंग कराई जा रही है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित 91 लोगों की रेंडम सैंपलिंग कराई गई। 
पूरे देश मे कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वायरस की चपेट में स्वास्थ्य विभाग के भी कई लोग आ चुके हैं।  जिसको लेकर शासन प्रशासन बेहद सतर्क हो गया है। पहले संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आये लोगों की जाँच की जाती थी। लेकिन लगातार संक्रमण बढ़ने की वजह से प्रशासन  अब रेंडम सैंपलिंग भी करा रहा है। जिससे वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। सोमवार को जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह के आदेश पर जिला अस्पताल से आये डॉ वेग ने स्वास्थ्य विभाग सहित 91 लोगों के सैम्पल लिए। डॉ वेग ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब रेंडम सैंपलिंग कराई जा रही है।

No comments

Powered by Blogger.