शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में 11 सूत्रीय ज्ञापन उप मुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री को भेजा
गौरव जैन
रामपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ चेत नारायण गुट द्वारा शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में 11 सूत्रीय ज्ञापन उप मुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया।जिलाध्यक्ष मुनीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि उपमुख्यमंत्री जी से संगठन के शीर्ष नेतृत्व से हुई वार्ता में अनेक समस्याओं निराकरण शीघ्र कराने का आश्वासन दिया गया था किंतु बहुत समय बीत जाने के बाद भी समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई हैं।इसलिए ज्ञापन के माध्यम से उन्हें पुनः स्मरण कराया जा रहा है।जिसमें शिक्षकों की एनपीएस योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की गई है।शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। प्रशिक्षित स्नातक वेतन क्रम में कार्यरत शिक्षकों के प्रोन्नत वेतनमान हेतु स्नातकोत्तर उपाधि की बाध्यता समाप्त की जाए। सीटी ग्रेड से एलटी ग्रेड में आमेंलित शिक्षकों के वेतन निर्धारण में राजकीय शिक्षकों की भांति सीटी ग्रेड की सेवा को जोड़कर लाभ दिया जाए।कंप्यूटर अनुदेशकों एवं व्यावसायिक शिक्षकों को शिक्षक पद पर नियुक्त किया जाए। स्थानांतरण की प्रक्रिया को सरल किया जाए।सेवानिवृत्त हो रहे विनियमित शिक्षकों के पेंशन में उनकी सेवाओं को जोड़कर पेंशन का निर्धारण किया जाए। विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की पूर्व की सेवाओं का लाभ देते हुए उन्हें सभी प्रकार की वित्तीय सुविधाएं दी जाएं।जिला मंत्री मनोज कुमार ने कहा कि संगठन की मांग है कि शिक्षकों की समस्याएं शीघ्र हल की जाएं।इस अवसर पर चुनाव प्रभारी अनिल कुमार,राजेश सहदेव,श्यामबाबू आदि उपस्थित रहे।
No comments