कोरोना संक्रमित मिलने पर सील की गई मौहल्ले की सीमाओं पर लगी बैरिकेडिंग को राहगीरों ने तोड़ा
हरमेश भाटिया
रामपुर। कोरोना संक्रमित मिलने पर क्षेत्र के मोहल्ला चाह इच्छा राम में प्रशासन द्वारा एरिये सील करने की कार्यवाही की गई है। सील किये गए मौहल्ले की गलियों से लगातार आवाजाही चल रही है। प्रशासन के द्वारा लगाई गई बेरिकेडिंग भी राहगीरों ने तोड़ दी है। नगर पालिका प्रशासन और पुलिस इसको लेकर कतई भी गंभीर नहीं है।
गौरतलब हो कि क्षेत्र के मोहल्ला चाह इच्छा राम में बीते दिनों कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने पर मौहल्ले को प्रशासन ने सील तो कर दिया लेकिन सील की गई सीमाओं पर कोई भी निगरानी नहीं की जा रही है। लोग सील की गई सीमाओं से लगातार आ जा रहे हैं। आवागमन इस कदर जारी है कि राहगीरों ने बैरिकेडिंग भी तोड़ दी है। नगर पालिका प्रशासन व पुलिस प्रशासन इसको लेकर बेखबर बैठा हुआ है। सील किये हुए मौहल्ले से लगातार राहगीरों की आवाजाही से अन्य मोहल्लेवासी संक्रमण के खतरे से ख़ौफ़जदा हैं।
No comments