Header Ads

सबसे तेज खबर

तेज़ रफ़्तार ट्रक ने केंटर में मारी जबरदस्त टक्कर, ट्रक के चालक व हेल्पर घायल,मौके पर पहुँची चौकी पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया

वरुण जैन

स्वार तेज़ रफ़्तार ट्रक ने मार्ग पर खड़ी खराब केंटर में जोरदार टक्कर मार दी।  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि चालक व हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उत्तराखंड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना की जानकारी पर पहुँची चौकी पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। 
दुर्घटना बुधवार देर रात की है मुरादाबाद की तरफ से तेज़ गति से आ रहा खाली ट्रक ने बाजपुर मार्ग पर ज्यारत के पास खड़ी खराब हुई केंटर में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। क्षतिग्रस्त ट्रक में निवाड़ खास मुरादाबाद निवासी चालक मनवीर व कानोर निवासी हेल्पर सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मसवासी चौकी के दरोगा रमेश चंद्र सेंगर व कॉन्स्टेबल गोपाल, कॉन्स्टेबल इरफान तथा ट्रक मालिक भी घटनास्थल पर पहुँच गए। आनन फानन में ट्रक चालक व हेल्पर को उत्तराखंड के बाजपुर में निजी चिकित्सक के यहाँ भर्ती कराया गया। वही पुलिस ने देर रात ही दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर क्रेन के सहारे मानपुर तिराहे पर खड़ा करा दिया। गुरुवार की सुबह दोनों पक्षों का समझौता हो गया।

No comments

Powered by Blogger.