Header Ads

सबसे तेज खबर

जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा लाॅकडाउन का प्रभावी अनुपालन कराने हेतु शहर क्षेत्र का किया गया भम्रण

गौरव जैन

रामपुर। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जनपद में लाॅकडाउन का प्रभावी अनुपालन कराने हेतु शहर क्षेत्र का भ्रमण किया गया। लोगों को लाॅकडाउन के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि वह घर से बाहर न निकले, घर पर ही रहें। लोगों को यह भी बताया गया कि इमरजेन्सी सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। यदि किसी को किसी प्रकार की इमरजेन्सी होती है तो वह कोरोना हेल्पलाइन नम्बरों पर फोन करके सहायता प्राप्त कर सकते है।
 पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में लाॅकडाउन का प्रभावी अनुपालन कराने हेतु बेरियर डयूटियाॅ, पुलिस पीकेट डयूटी लगायी जा चुकी है। थानावार पुलिस टीमें गठित कर दी गयी है जिनका कार्य अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावी गस्त कर, लोगों से प्रभावी लाॅकडाउन का पालन कराना है। पुलिस द्वारा जगह-जगह पर चैकिंग भी की जा रही है।

 जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण
 जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जेल में बंद कैदियों से वार्ता की गई। साफ-सफाई चैक की गयी। प्रभारी जिलाकारागार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

No comments

Powered by Blogger.