गरीबो केे हक़ पर डाका डाल रहे हैं राशन डीलर,नहीं दिया जाता है गरीबों को उनके हक का राशन
हरमेश भाटिया
मिलक। रामपुर केे तहसील मिलक के ग्राम हलु नागर का राशन डीलर द्वारा गरीबों के हक पर जमकर डाका डाला जा रहा है लेकिन गरीबों की सुनने वाला कोई भी नहीं है।गांव के राशन डीलर द्वारा 1यूनिट पर 4 किलो राशन बांटा जा रहा है वो भी बिना किसी डर केे लेकिन गरीब मजदूरों की सुनने वाला कोई भी नहीं है इस बात से शासन प्रशासन भी बेखबर है।
आपको बताते चले एक तरफ पूरा देश कोरोना महामारी से झूज रहा है और देश के प्रधानमंत्री गरीबों को फ्री में अनाज मुहैया करा रहे हैं तो वही राशन डीलर अपनी मनमानी के चलते गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं हर यूनिट पर सरकार द्वारा 5 किलो राशन दिया जाता है और यह कोटा डीलर उन गरीबों को 3 से 4 किलो ही राशन तोल रहे हैं। जब हमारे संवाददाता ने कोटा डीलर से बात की तो वो बिना किसी डर केे साफ़ साफ़ कह रहा है जिसके 5 यूनिट है उसको 3 से 4 किलो राशन कम बाटा जाता है अगर मैं पूरा बाटता हूँ तो मुझे कुछ नहीं बच पाता हैं।
फ़ोटो:- राशन डीलर
अब देखने वाली बात ये होगी कि इस तरह के राशन डीलरो पर प्रशासन किस तरह की कार्यवाही कर पाता है या फिर प्रशासन का राशन डीलरों पर इसी तरह कृपा बरसती रहेगी और राशन डीलर ऐसे ही अपनी मनमानी करते रहेगे।
No comments