मसवासी में कोरोना पोजेटिव मिले डॉक्टर की दढियाल में थी दाढ़ दाँत की दुकान,स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर के संपर्क में आये लोगों के भी सैम्पल जाँच को भेजे
वरुण जैन
टाण्डा / मसवासी - नगर के मोहल्ला मनिहारान निवासी के कोरोना पोजेटिव आने से नगर में एक बार फिर से हड़कम्प मच गया , वहीं दूसरी ओर क्षेत्र से सटे मसवासी में एक डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव आने से प्रशासन में हड़कम्प मच गया।
ज्ञात हो कि क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण की रोक थाम के लिए प्रशासन समय समय पर क्रम वार विभागों सहित लोगों की कोरोना जांच करा रहा है। जिसके चलते 12 जुलाई को भी कोरोना संक्रमण की जांच हुई थी।जिसमें टांडा नगर सहित मसवासी में कुछ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव आई थी । तहसीलदार महेन्द्र बहादुर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर संक्रमित व्यक्तियों के परिवार के लोगों सहित रामपुर हॉस्पिटल भेज दिया । वहीं टांडा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर सत्यवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मसवासी निवासी जिस डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव आई है। उसके सम्पर्क में आये लगभग चालीस लोगों की कोरोना जांच सेंपलिंग करा दी गयी है । जिसमें ग्राम फत्ताबाला का दूध बाला, मेडिकल स्टोर स्वामी व डॉक्टर भारद्वाज आदि शामिल हैं लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
No comments