कोरोना संक्रमण के चलते नगर पंचायत बोर्ड की आपात बैठक का हुआ आयोजन,20 जुलाई से 24 जुलाई तक बाजार बंद रखने का लिया निर्णय
वरुण जैन
स्वार। क्षेत्र के उपनगर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद नगर पंचायत की आपातकालीन बैठक बुलाई गई । आपातकालीन बैठक में नगर के बाजार को 24 तारीख तक बंद रखने की बात रखी गयी।
गौरतलब हो कि क्षेत्र के उपनगर नगर पंचायत में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि होने पर नगर में दहशत का माहौल बना हुआ है। शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेता हरिओम मौर्य ने सभासदों की पंचायत कार्यालय में आपातकालीन बैठक बुलाई। जिसमें नगर में कोरोना वायरस के चार पॉजिटिव केस मिलने पर नगर के बाजार को बीस जुलाई से चौबीस जुलाई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही नगर में एंटी लारवा दवाई और फार्मिंग कराने के साथ दौरान डोर टू डोर सब्जी समेत अन्य जरूरी सामान की होम डिलीवरी कराने की बात पर भी निर्णय लिया गया। वार्डों में फागिंग और दवाई का छिड़काव करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा, वरिष्ठ लिपिक अमित चंद्रा, मोहम्मद हुसैन, अंकित शर्मा, महेश भारद्वाज, अनुज बाबा, सोमपाल, ओमवती, महेंद्र कुमार, मोहम्मद वसीम, भूरी बेगम आदि सभासद शामिल रहे।
No comments