Header Ads

सबसे तेज खबर

चक्की पर छापेमारी की खबर छापने पर मालिक द्वारा पत्रकार को दी गई जान से मारने की धमकी

हरमेश भाटिया


रामपुर। सूचना विभाग द्वारा प्रकाशन हेतु उपलब्ध कराई गई खबरों में से एक खबर शिव ओम रस्तोगी की दुकान पर मिलावटी मसालों के छापेमारी की थी जिस खबर को प्रकाशित करने पर चक्की के मालिक शिव ओम रस्तोगी के छोटे पुत्र चन्दन रस्तोगी पता चाह इच्छा राम ने पत्रकार गौरव जैन को उनके घर पर जाकर जान से मारने की धमकी दी तथा खबर डिलीट करवाने का अनैतिक दवाब डालने लगा तथा हाथापाई पर उतारू हो गया और धमकाते हुए बोलने लगा कि तेरी सारी पत्रकारिता निकाल दूँगा इस खबर को तुरन्त डिलीट करवा। जब गौरव जैन ने खबर को डिलीट नही करने को बोला तो चन्दन रस्तोगी ने आगे देख लेने तथा पेट मे सरिया घुसेड़ने की धमकी दी तथा जिला सूचना अधिकारी को अपशब्द बोलते हुए जिला सूचना अधिकारी के घर तथा ऑफिस का पता पूछने लगा और बोलने लगा ये कौन होते है मेरी दुकान की खबर देने वाले।
गौरव जैन ने बताया कि उक्त घटना की समस्त जानकारी जिला सूचना अधिकारी को अवगत करा कर तहरीर थाना कोतवाली में दे दी गयी है।

No comments

Powered by Blogger.