Header Ads

सबसे तेज खबर

नवाब गेट बिजलीघर के पास बिजली विभाग की टीम ने पकड़ी बिजली चोरी

फ़राज़ कलीम खाँ

बिजली चोरी करवाने में संलिप्त कर्मचारियों के विरूद्ध की कार्यवाही 

 रामपुर। दिनांक 02.07.2020 को भीष्म कुमार अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम द्वारा गठित स्पेशल चैकिंग टीम आशीष सिंह उपखण्ड अधिकारी-प्रथम एवं विनय कुमार उपखण्ड अधिकारी-तृतीय के नेतृत्व में लोकेश कुमार अवर अभियन्ता,       कमरूज्जमा आसिफ अवर अभियन्ता, प्रकाश चन्द,  कमल बहादुर, सय्यद आमिर अली एवं लाईन स्टाफ आदि विभागीय कर्मचारियों की टीम द्वारा नाहिद बिजलीघर के निकट स्थित दिल्लन टी0 स्टाॅल के परिसर की चैकिंग की गयी। चैकिंग में दिल्लन टी0 स्टाॅल के आवासीय परिसर में 3 ए0सी0, 2 एच0पी0 की मोटर एवं अन्य उपकरण सीधे विद्युत चोरी से चलते पाये गये जिसके क्रम में विभागीय अधिनियम की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराकर राजस्व निर्धरण की अग्रिम कार्यवाही की गयी है। इसके अतिरिक्त अधिशासी अभियन्ता द्वारा नाहिद बिजलीघर के 100 मीटर के दायरे में इतनी बड़ी विद्युत चोरी होने का संज्ञान लेते हुए नाहिद बिजलीघर पर तैनात सोहनलाल-।, सोहनलाल-।।,       कय्यूम खाँ, 3 सरकारी  लाईनमैनो को संलिप्त मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया एवं  मोहसिन, इमरान एवं आजम 3 संविदाकर्मियो को बिजलीघर से हटा दिया गया है।

No comments

Powered by Blogger.