Header Ads

सबसे तेज खबर

शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी आई जी रमित शर्मा ने किया शहर में भ्रमण एवं कार्यालयों का निरीक्षण

गौरव जैन


आई जी द्वारा की गयी पुलिस कार्यालय में मीटिंग

रामपुर। शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी रमित शर्मा पुलिस महानिरीक्षक मुरादाबाद, परिक्षेत्र मुरादाबाद के दो दिवसीय जनपदीय भ्रमण के पहले दिन दिनांक 18-07-2020 को जिला कचहरी स्थित पुलिस कार्यालय में  पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी तथा जिला शासकीय अधिवक्ताओं के साथ मीटिंग की गई तथा उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
आई जी द्वारा किया गया पुलिस कार्यालय का निरीक्षण

 रमित शर्मा पुलिस महानिरीक्षक मुरादाबाद, परिक्षेत्र मुरादाबाद  पुलिस कार्यालय की शाखाओं का निरीक्षण किया गया तथा अभिलेखों के रखरखाव इत्यादि को चैक किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी स्वार  मौजूद रहे।

आई जी द्वारा शहर क्षेत्र में कोविड-19 कन्टेनमेन्ट जोन का लिया गया जायजा

 रमित शर्मा पुलिस महानिरीक्षक मुरादाबाद, परिक्षेत्र मुरादाबाद द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र के हामिद इण्टर काॅलेज के पास मौहल्ला खानसामा, चाह इच्छाराम, मिस्टन गंज आदि कोविड-19 कन्टेनमेन्ट जोनों की बेरिकेडिंग तथा ड्रोन केमरे से निगरानी का भी जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
आई जी द्वारा थाना कोतवाली का किया गया निरीक्षण

रमित शर्मा पुलिस महानिरीक्षक मुरादाबाद, परिक्षेत्र मुरादाबाद  द्वारा थाना कोतवाली का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी स्वार  सत्यजीत गुप्ता, क्षेत्राधिकारी नगर विद्या किशोर मौजूद रहे। 
निरीक्षण के दौरान आई जी द्वारा थाना कोविड हैल्प डेस्क पर थर्मल स्केनिंग करायी गयी तथा थाने के अभिलेखों के रखरखाव एवं उनमें अंकित की जाने वाली प्रविष्टियो तथा साफ सफाई को चैक किया गया। इसके अतिरिक्त थाना कोतवाली के टाॅप-10 अपराधियों की समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। लाॅकडाउन के प्रभावी पालन का जायजा लेने हेतु थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया।

No comments

Powered by Blogger.