वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से मनाई गयी स्वतंत्रता सेनानी मंगलपांडे की जयंती
गौरव जैन
रामपुर। स्वतंत्रता संग्राम के महानायक मंगल पांडे की जयंती वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से मनाई गई। संगठन के जिलाध्यक्ष मुनीश चंद्र शर्मा ने कहा कि मंगल पांडे ने देश के लिए अपना बलिदान दिया आज उनके चरित्र से शिक्षा लेने की आवश्यकता है।हमारे देश के वीर सपूतों ने अपने प्राण गँवाकर जो आजादी हासिल की,उसे सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।आज देश पर मरने की नहीं बल्कि देश के लिए जीने की जरूरत है। हमने जिस तरह मुगलों और अंग्रेजों से आजादी पाई।उसी तरह आज भ्रष्टाचार,बेरोजगारी, आतंकवाद, पर्यावरण प्रदूषण आदि से आजादी पाने की जरूरत है।आज कोविड-19 महामारी से आजादी पाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा।देश और मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।लॉकडाउन में संगठन ने जिस तरह जरूरतमंदों की सहायता की है, वह प्रशंसा योग्य है। सभी ने अपनी सामर्थ्य से तन-मन और धन से जो सहयोग किया।उसके लिए उन्हें संगठन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
अनुभव वशिष्ठ ने कहा कि समाज में जागरूकता के अभाव में अनेक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।उनका मुकाबला करने के लिए संगठित होने की आवश्यकता है।अमन वशिष्ट ने कहा कि हमें दूसरों की बुराइयां न देखकर अच्छाइयां ग्रहण करनी चाहिए। दीपक भारद्वाज ने संगठित होने पर बल देते हुए कहा कि आज ब्राह्मण शोषित इस कारण से है क्योंकि वह संगठित नहीं है। आशीष शर्मा,राहुल भारद्वाज,अम्बर वशिष्ठ,अनुज उपाध्याय,अमन वशिष्ठ,दीपक भारद्वाज, विशालराज शर्मा,अभिषेक शर्मा,पुनीत पाठक आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनुभव वशिष्ठ ने की तथा राहुल भारद्वाज और आशीष शर्मा ने सबका आभार व्यक्त किया।
No comments