Header Ads

सबसे तेज खबर

भाजपा नगर अध्यक्ष के कार्यालय में किया गया सभा का आयोजन

गौरव जैन


रामपुर। भाजपा नया गंज की सभा के आयोजन में प्रदेश उच्च हाईकमान के आदेश अनुसार बूथों का सत्यापन कार्यक्रम के हेतु दिनांक 24/7/20 से 31/7/20 सभी 109 बूथों का सत्यापन का कार्य सभी मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री उपाध्यक्ष तथा मंत्री को सेक्टर के अनुसार व्यवस्था दी गई। जिसमें मंडल के प्रभारी सुभाष भटनागर  सदस्य राष्ट्रीय परिषद तथा भूतपूर्व जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार कार्यभार सौंपा गया। उन्होंने बताया कि २०२० के विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर हमारी बूथो की २१ सदस्यों की कार्य समिति एवं सेक्टर के संयोजक एवं मंडल के सभी पदाधिकारी सक्रिय होकर बूथो का सत्यापन कार्य निचले स्तर पर करें । ताकि हमारा संगठन मजबूती से खड़ा होकर जिससे हम विधानसभा का चुनाव को पूर्ण बहुमत से जिताने के लिए कार्यकर्ताओं व समस्त पदाधिकारी सक्रिय बने रहे। केंद्र व प्रदेश के नेतृत्व के द्वारा समस्त योजनाएं जो सभी के घर घर जाकर कार्यकर्ताओं कोरोना जैसी महामारी रोग होते हुए भी संपर्क किया था एवं सुभाष भटनागर ने कहा कि हमारी पार्टी राजनीति को सदा सेवा भाव से करती है इसलिए जनता की पसंद भाजपा आज देश में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भारतीय जनता पार्टी को मौका मिला है। सभा मे नगर अध्यक्ष कमल सक्सेना, महिला मोर्चा जिला कार्यालय प्रभारी मीनू सक्सेना, जयप्रकाश महामंत्री , गौरांश भाटिया महामंत्री, पवन कुमार नगर उपाध्यक्ष तथा अरविंद शर्मा आदि ने विशेष रूप से भाग लिया ।

No comments

Powered by Blogger.