108 एम्बुलेंस में रंगरलियां मनाने वाले कर्मचारी की सेवा की गई समाप्त
गौरव जैन
रामपुर। सोमवार को जिला चिकित्सालय की 108 एम्बुलेंस में रंगरलियां मानने के वीडियो के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही कर दी है।इस संबंध में वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए संबंधित कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी गयी है।
आपको बता दे कि रामपुर में शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हो रहा था।वीडियो 108 एम्बुलेंस सेवा का था। वीडियो में एक कर्मी महिला साथ रंगरलियां मना रहा था। आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान ने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसके बाद वीडियो वायरल गया था। जिसकी शिकायत भी गई थी स्वास्थ्य विभाग ने दानिश खान के वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही के लिए लिखा था। इस मामले में अब कार्यवाही हुए है।
उधर दानिश खान का कहना है कि इसमें संलिप्तता दीपक, सतेंद्र यादव और हरिपाल सिंह की है जिनके विरुद्ध एफआईआर कराने की विधिक प्रक्रिया चल रही है जल्द मुक़दमा पंजीकृत करा कर सभी की गिरफ्तारी कराई जाएगी।
No comments