Header Ads

सबसे तेज खबर

बिजली के लटकते तारों से ट्रैक्टर में लगी आग, बाल बाल बचा चालक

वरुण जैन

ग्यारह हजार की लाइन काफी पुरानी होने के कारण खेत में लटके हुए थे तार

स्वार। खेत में बिजली के लटकते तारों के कारण जुताई करते समय ट्रैक्टर में करंट उतर आने आग लग गयी। हालांकि चालक समय से ट्रैक्टर से कूद  गया। जिससे अप्रिय घटना होने से बच गई। 
मामला क्षेत्र के उपनगर मसवासी चौकी के गाँव बिजारखाता का है। गाँव निवासी विनोद के खेत से होकर ग्यारह हजार की लाइन जा रही है। लाइन काफी पुरानी होने के कारण उसके तार काफी नीचे लटक गए हैं। जिससे खेत पर काम करने में खतरा बना हुआ है। वुधवार को गाँव निवासी इस्लाम किराए पर अपना ट्रैक्टर लेकर गाँव के ही रहने वाले विनोद के खेत में जुताई करने गया था। इस्लाम जब खेत में जुताई कर रहा था। तभी अचानक ट्रैक्टर बिजली के तार से टकरा गया। जिससे ट्रैक्टर में करंट उतरते ही आग लग गयी। हालांकि ट्रैक्टर पर सवार इस्लाम ने कूद कर अपनी जान बचा ली। जिससे अप्रिय घटना होने से बच गयी। मामले की जानकारी पर जे ई वैभव कुमार ने बताया कि विनोद के खेत से होकर जाने वाली लाइन की दूरी ज्यादा है जिससे तार नीचे लटक गए हैं। विभाग के द्वारा विनोद के खेत में खंबा लगाने का प्रयास किया तो उसने खंबा नहीं लगने दिया था। घटना होने के बाद खेत स्वामी खंबा लगवाने को तैयार हो गया है। खेत मे खंबा लगाकर लाइन को ऊँचा करने का कार्य किया जा रहा है।

No comments

Powered by Blogger.